सोनू भारद्वाज, रोहतक:

नहरी पानी से नाराज किसानों ने आज रोहतक के आसपास के 15 गांवों के रोड जाम कर दिए। एक घंटा लोगों के परेशान होने के बावजूद अधिकारी नहीं पहुंचे थे। नहर पर चला हुआ है । कंस्ट्रेशन का काम, जिस कारण नहर में नही आ रहा पानी। पुलिस मौके पर पहुंची। किसान अड़े जिद्द पर जब तक नहीं आएगा पानी तब तक नही खुलेगा जान। नहरी विभाग के एक्शन पर ठेकेदार से पैसे ले कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया।