रोहतक : नेत्रदान महादान : यशवंत हुड्डा

0
330

संजीव कुमार, रोहतक :
आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिड़ी के सेमिनार हॉल में एक बैठक का आयोजन वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह जागलान के नेतृत्व में किया गया बैठक का एजेंडा जिला दृष्टिहीनता एवं दृष्टि क्षीणता के अंतर्गत 36 वा राष्ट्रीय नेत्रदान पख्वाडा जोकि स्वास्थ्य विभाग चिड़ी के अंतर्गत 25 अगस्त से 8 सितंबर तक मनाया जाना है। नेत्र ज्ञानी यशवंत हुड्डा ने बताया कि आंखें हमारे शरीर का अभिन्न अंग है आंखों के बिना शरीर का कोई महत्व नहीं यह पकवाड़ा नेत्रहीन लोगों को आंखों की ज्योति प्रदान करने के लिए मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत आंखों को मृत्यु के 6 घंटे के अंदर अंदर प्राप्त करना होता है। अतः नजदीक के नेत्र बैंक को तुरंत सूचना देना एवं पता बताना आवश्यक है। एक व्यक्ति द्वारा दान की गई आंखें दो या दो से ज्यादा सफेद पुतली से हुई आंखों की हीनता के व्यक्तियों को ज्योति प्रदान कर सकती हैं। इसके लिए नेत्रदान का अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत मृत्यु उपरांत कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा से नेत्रदान करके नेत्रहीन व्यक्ति के जीवन में प्रकाश भर सकता है। इस अवसर पर ओमवती सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, मोनिका फार्मासिस्ट, जितेंद्र ब्लॉक आशा कोऑर्डिनेटर, डॉ सुमित सैनी, रविंदर आइए, रितेश हुड्डा फार्मासिस्ट आदि मौजूद रहे।