रोहतक : नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा के लिए 11 अगस्त को होगी प्रवेश परीक्षा

0
462

संजीव कुमार, रोहतक :
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में वर्ष 2021-22 के प्रवेश के लिए आगामी 11 अगस्त को सुबह 11 बजे विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर चयन परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। इससे पूर्व यह चयन परीक्षा गत 16 मई को निर्धारित थी जिससे कोविड-19 के दृष्टिद्दगत स्थगित कर दिया गया था। इस परीक्षा के लिए 3009 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है। जिला के गांव घुसकानी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य राजेश गुप्ता ने बताया कि सभी आवेदक अपने प्रवेश पत्र आनलाइन के माध्यम से निकालकर चयन परीक्षा में शामिल हो सकते है। इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी के लिए विद्यालय के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।