संजीव कुमार, रोहतक:
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के छोटे भाई गुलशन खट्टर के निधन पर शोक व्यक्त करने शिक्षामंत्री कंवर पाल एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा, सांसद नायब सिंह सैनी, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात करते हुए ढांढस बंधाया।
शुक्रवार बाद दोपहर भिवानी रोड स्थित राजेंद्रा कालोनी में शिक्षामंत्री कंवर पाल एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा एक साथ पहुंचे। वहां पहुंचने पर उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भाई गुलशन खट्टर के निधन पर शोक जताया। परिवार के सदस्यों से मिलते हुए शिक्षामंत्री ने कहा कि गुलशन खट्टर नेक दिल इंसान थे और सामाजिक सरोकार रखने वाले व्यक्ति थे। उनका जाना वाकई परिवार के साथ-साथ हम सभी के लिए गहरा आघात है।
राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने दिवंगत गुलशन खट्टर की धर्मपत्नी वर्षा खट्टर, पुत्र केशव खट्टर, नीरज खट्टर, पुत्री सोनम एवं अन्य परिजनों से मुलाकात की तथा उनकी पीड़ा को सांझा किया। उन्होंने कहा कि परिवार का मुखिया हर प्रकार की परिस्थिति में छाया की तरह होता है। उन्होंने दिवंगत गुलशन खट्टर के सामाजिक व्यवहार की तारीफ की तथा उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया। उनके बाद कुरुक्षेत्र सांसद नायब सिंह सैनी एवं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, थानेसर के विधायक सुभाष सुधा, राजू भुटानी, बंशी विज भी पहुंचे तथा परिजनों को धैर्य बंधाया।