रोहतक: अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों की छात्रवृति सरकार द्वारा जारी न करने पर, फीस वसूली सम्बन्धी आई

0
241
SC STUDENTS STUDENTS
SC STUDENTS STUDENTS

 

संजीव कुमार, रोहतक

डा. अम्बेडकर मिशनरीज विद्यार्थी एसोसिएशन (रजि) ने छात्र नेता विक्रम सिंह डूमोलिया के नेतृत्व में गोड कालेज रोहतक में जोरदार प्रदर्शन करके छात्र हितों को लेकर प्राचार्य शर्मा जी को मांग पत्र सौंपा जिसमें मुख्य समस्या अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों की छात्रवृति सरकार के द्वारा जारी नहीं करने पर इस वर्ग के छात्रों को बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि छात्रवृति नहीं आने पर कॉलेज में फीस जमा नहीं करवा रहे हैं, जिसके कारण छात्रों के एग्जाम रोल नंबर रोकने का कयास लगाए जा रहे थे। जिसको लेकर प्राचार्य शर्मा जी से मुलाकात कर मंथन किया गया की जब सरकार ने ही छात्रों को छात्रवृत्ति जारी नहीं की है तो छात्र फीस कहा से देंगे इसलिए जब तक छात्रों की छात्रवृति न आए तब तक रोल नंबर नहीं रोका जाएं। एक मेकनिजम तैयार किया जाए जिससे छात्रों को और संस्था को कोई नुक्सान न हो, प्राचार्य से निवेदन किया कि आप निदेशक को पत्र लिखकर अपनी स्थिति स्पष्ट करे। सरकार के द्वारा छात्रवृत्ति जारी नहीं करने पर मै क्या करू कालेज में बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। प्राचार्य शर्मा ने आश्वासन दिया की किसी भी छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। इस समस्या का मिलकर समाधान करेंगे। आज ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से छात्र नेता विक्रम सिंह डूमोलिया, विजय बोहर, मुनी लाल गीजी, टिंकू, मनीष कुमार, मयंक, प्रवीण, महेश, अरुण, सुनील, साहिल, दीपक, मोहित, तनु, विनय, अंकित, विकास, हिमांशु, रविन्द्र, सुभाष, सुशील, भीम सिह, संजीव, कृष्ण, दिलबाग, राजेंद्र, मनोज, हवा सिह, कुलदीप, शिव कुमार, अशोक, रमेश इत्यादि प्रमुख रूप से शामिल था।