संजीव कुमार, रोहतक:
कालिदास संस्कृत अकादमी के संकुल सभागार में आयोजित अलंकरण समारोह में शिवाजी कॉलोनी रोहतक निवासी Dr. Kanwal Kishore को अवगत अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। मूल रूप से गाँव देवरड़ निवासी Dr. Kanwal Kishore वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहगढ़ जींद में हिंदी प्राध्यापक के पद पर कार्यरत है।
शिक्षा,शोध व साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए Dr. Kanwal Kishore को यह सम्मान मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व शिक्षा मंत्री एवं विधायक पारस चंद्र जैन, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय, महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सी जी विजयकुमार मेनन, एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी इंदौर के कुलसचिव डॉ राकेश जाटव,विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा,प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह चौहान व कृष्ण बसंती संस्था के अध्यक्ष एवं समारोह के समन्वयक डॉ मोहन बैरागी ने प्रदान किया।
इस दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2021 : विविध आयाम और संभावनाओं पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में भी Dr. Kanwal Kishore ने राष्ट्रभाषा उत्थान में संतराम बी.ए. का उद्योग’ : ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ में’ विषय पर शोध पत्र भी प्रस्तुत किया।