रोहतक : घर में बेकार दवाओं को कूड़ेदान में न फेंकें : सुरेश बंसल

0
444
rohtak
rohtak

संजीव कुमार, रोहतक :
आपके घर में दवाएं पड़ी हुई हैं तो उन्हें बेकार समझकर कूड़ेदान में न फेंकें। यह दवाएं गरीब और जरूरतमंद बीमार व्यक्ति को नया जीवन दे सकती हैं। डा. हेडगेवार स्मारक सोसायटी ने व्यर्थ पड़ी दवाओं का संग्रहण करने के लिए एक अनूठी योजना की शुरूआत की। संघ कार्यालय माधव कुंज हुड्डा कंपलेक्स में मेडिसिन बॉक्स लगाया। सोसायटी के अध्यक्ष सुरेश बंसल ने कहा कि इस बाक्स में आसपास के लोग घरों में व्यर्थ पड़ी दवाओं को जरूरतमंदों की मदद के लिए डाल सकते हैं यह दवाइयां बेसहारा और निर्धन परिवार के लोगों को नया जीवन देने में मददगार साबित हो सकती है।
इस मौके पर अध्यक्ष सुरेश बंसल, उपाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, बलदेव  लोकेश जैन, रमेश गोयल, दिनेश गोयल, शंकर लाल गर्ग, अनुराग जैन, अमित जैन जोजी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।