रोहतक: शोध के महत्त्व पर की चर्चा

0
345
mdu
mdu

संजीव कुमार, रोहतक:
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के शिक्षा संकाय तथा चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट आॅफ सोशल एंड इकोनोमिक चेंज के तत्वावधान में आयोजित की जा रही शोध कार्यशाला में रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर के प्रोफेसर डा. राजीव चौधरी ने शोध की भूमिका तथा शोध में रीग्रेशन तथा प्रेडिक्शन विषयों पर विशेष व्याख्यान दिया। प्रो. राजीव चौधरी ने शोध के महत्त्व तथा इसकी शैक्षणिक एवं सामाजिक उपयोगिता पर विशेष चर्चा की।

उन्होंने शोध के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को गुणवत्तापरक शोध कार्य करने के लिए प्रेरित किया। 18 जुलाई तक आयोति की जाने वाली इस कार्यशाला में लगभग 80 शोधार्थी शिरकत कर रहे हैं। उधर, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एमडीयू एक्टर के स्टैच्युट 9 के प्रावधानों के तहत वैश्य महिला महाविद्यालय, रोहतक की प्राचार्या डा. रश्मि गोयल को यूनिवर्सिटी कोर्ट का सदस्य नियुक्त किया है। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि बतौर यूनिवर्सिटी कोर्ट सदस्य डा. रश्मि गोयल की नियुक्ति 1 अगस्त 2021 से दो वर्ष हेतु की गई है।