रोहतक: खेल प्रशिक्षण केंद्रों पर अनुशासन आवश्यक :- डीसी

0
471
rohtak dc
rohtak dc
संजीव कुमार, रोहतक:
उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा है कि खेल प्रशिक्षण केंद्रों पर अनुशासन कायम करना बेहद जरूरी है। उपायुक्त आज खेल प्रशिक्षकों की बैठक से पूर्व जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अधिकारियों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खेल हमारी राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ बनाते है। इनसे आपसी भाईचारा, मेल-मिलाप और विश्वास की भावना प्रबल होती है। खेल से जुड़े विचारों का आदान-प्रदान भी होता है तथा खिलाडियों में एक टीम भावना से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि खेल से अनुशासन की भावना जागृत होती है। इसलिए यह आवश्यक है कि सभी प्रशिक्षक अपने-अपने प्रशिक्षण केंद्रों पर अनुशासन का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि अनुशासन में रहकर ही किसी खिलाड़ी का मनोबल बढ़ाया जा सकता है।

बाद में उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के निर्देश पर स्थानीय छोटूराम स्टेडियम में खेल पर शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की उपनिदेशक सुनीता खत्री ने की। बैठक में विभागीय हिदायतों व हरियाणा सिविल सर्विसेज के नियमों कि अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए और कहा गया कि प्रोटोकॉल का ध्यान रखकर कार्य सुनिश्चित करने होंगे। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रशिक्षक व कर्मचारियों से वर्दी पहनकर आने के निर्देश दिए। बैठक में जिला खेल अधिकारी शर्मिला राठी, उपाधीक्षक सतवीर रंगा व सभी प्रशिक्षक मौजूद थे।