रोहतक: करोना काल में आनलाईन शिक्षा प्रदान करने में दिक्षा इंस्टिट्यूट आफ आई टी ने परचम लहराया

0
315

संजीव कौशिक रोहतक:

हरियाणा नालेज करपोरेशन लिमिटेड पंचकूला द्वारा हरियाणा स्तर पर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले एचकेसीएल एसएलसी का सम्मान समारोह का आयोजन पंचकूला में किया गया। जिसमें हरियाणा में 17 उच्च स्तर पर प्रदर्शन करने वालों में दीक्षा इंस्टीट्यूट आफ आई टी ने रोहतक जिले सहित पूरे हरियाणा में परचम लहराया है। संस्थान संचालक डा.आशुतोष कौशिक ने बताया कि करोना काल में आनलाईन माध्यम से बच्चों को पढ़ाना चुनौती पूर्ण था। परन्तु बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आने दी गई। आईटी ज्ञान के प्रति लोगों में भी जागरकता का अभाव कम रहा है। परन्तु करोना काल में सभी को आनलाइन माध्यम से जुड़ना पड़ा। ऐसी परिस्थिति में एचकेसीएल ने दो मोड से कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान की । जिसमें सेंटर से या घर बैठ कर मोबाइल व लैपटॉप से आनलाईन पढ़ाई को जारी रखा गया। डा.आशुतोष कौशिक ने एचकेसीएल के मेनेजिंग डायरेक्टर विकास देसाई रिजनल मेनेजर अशिष कुमार व जितेन्द्रा नेगी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सम्मान हमें और अधिक कार्य करने की ऊर्जा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार हमारी समस्त टीम की मेहनत का परिणाम है।