मुख्यमंत्री ने रोहतक में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की दी सौगात : Rohtak Development Projects

0
485
Promotion Of Education
Promotion Of Education

Rohtak Development Projects

आज समाज डिजिटल, रोहतक : 

Rohtak Development Projects : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक में पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय परिसर में सैक्टर-21 के सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन तथा हिसार रोड व पुराना सब्जी मंडी रोड पर दुकानों के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास कर जिलावासियों को करोड़ों रुपये की सौगात दी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सेक्टर-21 में 13 करोड़ रुपये से अधिक राशि की लागत से निर्मित महाराजा अग्रसेन सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन किया।

Read Also : 7ए का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : दुष्यंत चौटाला : Violators Of 7 A Will Not Be Spared

भवन का कुल क्षेत्र 86 हजार 675 वर्ग फुट

सामुदायिक केंद्र के भवन का कुल क्षेत्र 86 हजार 675 वर्ग फुट है, जिसमें से 23500 वर्ग फुट कवर्ड क्षेत्र है। इस भवन में 1500 से अधिक व्यक्तियों के लिए मुख्य व अन्य हॉल बनाये गए हैं । भवन में एक सौ किलोवाट क्षमता का सोलर पॉवर प्लांट लगाया गया है, एसटीपी का निर्माण किया गया है। पेयजल के लिए आरओ सिस्टम, रसोई घर, 400 किलोवाट का डीजी सैट लगाया गया है। भवन के प्रवेश पर दस नोजल फुव्वारे, वाहन पार्किंग, चिकित्सक कक्ष एवं पुस्तकालय हॉल भी बनाए गए हैं। भवन में तापमान नियंत्रण के लिए हीटिंग वैंटीलेशन एवं वातानुकूलन सिस्टम भी लगाया गया है।

4 करोड़ रुपये की राशि से सडक़ को चौड़ा किया जायेगा

CM Manohar Lal inaugurated Agrasen Community Center

मनोहर लाल ने स्थानीय हिसार रोड एवं पुराना सब्जी मंडी रोड पर दुकानों के पुनर्निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया। इस विकास कार्य पर लगभग 4 करोड़ रुपये की राशि से सडक़ को चौड़ा किया जायेगा तथा दुकानों का निर्माण किया जायेगा। इस विकास कार्य के तहत 107 दुकानों का निर्माण किया जाएगा, सडक़ को चौड़ा किया जायेगा तथा कवर्ड नाला का निर्माण होगा व 47 स्ट्रीट लाइट पोल लगाये जाएंगे।

Rohtak Development Projects

Read Also : करनाल के डीसी का तबादला हुआ गुरुग्राम, अनीश यादव होंगे नए डीसी : Karnal DC Transferred To Gurugram

Read Also : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तालमेल कमेटी, प्रदेशव्यापी हड़ताल 63वा दिन : Anganwadi Workers Statewide Strike 63rd Day

Connect With Us:-  Twitter Facebook