रोहतक: कमीशन से तय होता है इलाके का विकास: कंचन

0
350
commision
commision

संजीव कुमार, रोहतक:

नगर निगम वार्ड न. 13 से भारतीय जनता पार्टी की निगम पार्षद कंचन खुराना ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी उन्हीं विकास कार्यो को तरजीत देते है जिन पर ज्यादा कमीशन मिलती है। उन्होंने कहा कि वार्ड न. 13 की सड़कों की हालत काफी दयनीय है। परन्तु नगर निगम ने उन सड़कों का निर्माण करवा दिया जो कि ठीक-ठाक थी। निगम पार्षद कंचन खुराना ने मेयर व निगम आयुक्त को पत्र लिखकर वार्ड की टूटी सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। वार्ड के क्षेत्र झंग कॉलोनी की मुख्य सड़क, उमेश्वर धाम मन्दिर वाली सड़क, नन्द मन्दिर वाली गली, सुभाष नगर में पार्क के साथ वाली सड़क, कैलाश आश्रम के पीछे वाली सड़क, मॉडल टाऊन में राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के चारों तरफ की सड़क, डी पार्क के साथ वाली सड़क, विकास नगर की गली न. 1, प्रेम नगर की गली न. 4 व 10, सुभाष नगर की रेलवे ऐलिवेटिड ट्रैक के साथ वाली सड़क, झंग कॉलोनी की रेलवे लाईन के साथ वाली सड़क की जर्जर व ऊबड़-खाबड़ हो चुकी है। कई जगह तो पता ही नहीं चलता कि सड़कों पर गड्डे है या गड्डो पर सड़क। टूटी सड़कों के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बारिश होने  पर सड़क पर बने गड्डों में पानी भर जाता है जिससे हादसा होने का डर बना रहता है। कई बार महिलाएँ व बुजुर्गो के स्कूटर भी गिर चुके है। कई जगह तो पैदल जाना भी मुश्किल हो गया है। नगर निगम द्वारा सड़कों पर लगाये गये पैच पहली ही बारिश में पानी में बह गये है। क्षेत्र के लागों में नगर निगम की कार्य प्रणाली के प्रति रोष है। भाजपा निगम पार्षद कंचन खुराना ने सड़कों का जल्द निर्माण करवाने की मांग की ताकि क्षेत्र के लागों को राहत मिल सके।