आज समाज डिजिटल, रोहतक:
डेरा सच्चा सौदा के मुखिया रहे और साध्वी यौन शोषण मामले में 20 साल की सजा भुगत रहे गुरमीत राम रहीम की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई। उन्हें आज सुबह पांच बजकर 30 मिनट पर रोहतक की सुनारिया जेल से दिल्ली एम्स ले जाया गया। फिलहाल राम रहीम गुरमीत के स्वास्थ्य की जांच एम्स हॉस्पिटल में चल रही है। इससे मई माह में भी उनकी तबीयत बिगड़ी थी और उन्हें रोहतक पीजीआई में जांच के लिए लाया गया था।
जून में राम रहीम को मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया था। यहां पर टेस्ट के दौरान प्राथमिक जांच में कोरोना पॉजिटिव मिले थे। मगर आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिम आई थी, जिसके बाद कोविड वार्ड से हटाकर 15वीं मंजिल पर शिफ्ट कर दिया था। वे एक माह में चार बार सुनारिया जेल से बाहर आ चुके हैं।
पांच बार इन कारणों से आए बाहर
12 मई को उसे ब्लड प्रेशर लो होने पर पीजीआईएमएस लाया गया था।
17 मई को 12 घंटे की पैरोल पर वो गुरुग्राम में मां से मिलने आया था।
3 जून को पेट में दर्द होने पर अल सुबह पीजीआई में उपचार के लिए ले जाया गया।
6 जून को चेकअप के लिए मेदांता गुरुग्राम में लाया गया था।
चार साल से जेल में हैं बंद
राम रहीम 25 अगस्त 2017 से सुनारिया जेल में बंद है। सीबीआई की विशेष कोर्ट ने 2 साध्वियों से रेप मामले में 28 अगस्त 2017 को 10-10 साल की सजा सुनाई थी। बाद में पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में उसे उम्रकैद की सजा हुई। तभी से राम रहीम इस जेल में बंद है।
पत्रकार की हत्या में है कैद
राम और तीन अन्य दोषियों को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। उन पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था।