संजीव कुमार, रोहतक:

बरसाती पानी की निकासी की तैयारी पूरी करने के निर्देश
फील्ड में उतर कर मौके पर तैयारियों का किया अवलोकन
पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने अधिकारियों के समक्ष रखी लोगों की समस्याएं

डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने जिला में बरसाती पानी की निकासी के प्रबंधों तथा स्थानीय वार्ड नंबर एक व दो में स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने स्थानीय कैंप कार्यालय में बरसाती पानी की निकासी के प्रबंधों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों से विस्तृत जानकारी हासिल की तथा उन्हें सभी प्रबंध शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने भी अधिकारियों से चर्चा की। बैठक के उपरांत उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार व पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने अधिकारियों के साथ छोटू राम चौक, झज्जर रोड, हिसार रोड़ और एचएसआईआईडीसी के जल घर, घनीपुरा आदि स्थानों का दौरा कर मौका पर सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिये।

डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एचएसआईआईडीसी के खराब वाटर टैंक को तुरंत प्रभाव से ठीक करवा कर पानी की स्टोरेज के लिए प्रयोग में लाया जाए ताकि वार्ड वासियों को निर्बाध और शीघ्र स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जा सके। उन्होंने कहा कि पर्याप्त पेयजल आपूर्ति के लिए जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्य किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को यथाशीघ्र संबंधित क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस मौके पर अधिकारियों को स्थानीय छोटू राम चौक से झज्जर रोड तक स्टॉर्म वाटर सीवर लाइन को 10 दिन में पूरा करवाने के निर्देश दिये तथा उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा ताकि वर्षा ऋतु के दौरान जल भराव जैसी समस्या का सामना न करना पड़े।

मुख्यमंत्री घोषणा के तहत पाइप लाइन बिछाई

इसके उपरांत मीडिया से बातचीत में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा कलानौर के सुनारिया गांव के लिए की गई घोषणा के अनुरूप छोटूराम चौक से झज्जर रोड होते हुए जेएलएन नहर तक पाइपलाइन बिछा दी गई है। इस कार्य में रेलवे लाइन क्रॉस करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इस कार्य को भी शीध्र पूरा करके इस पाइप लाइन को शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक घर में प्रत्येक व्यक्ति को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 1 व 2 में पेयजल आपूर्ति की समस्या का निदान करने के लिए एचएसआईआईडीसी के खराब पड़े टैंक की मरम्मत करवाकर इस  टैंक के माध्यम से इन वार्डों के निवासियों को शीघ्र पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जायेगी, जिससे लगभग 50 हजार लोग लाभांवित होंगे।