रोहतक: आंगनबाड़ी यूनियन का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

0
439
Demand letter handed over
Demand letter handed over

संजीव कुमार, रोहतक:
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन संबंधित एआईयूटीयूसी ने आज सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर अपनी मांगों को लेकर जुलूस निकाला। मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी राजपाल चहल को मांग पत्र सौंपा। आंगनवाड़ी वर्कर मानसरोवर पार्क में इकट्ठा हुई और जुलूस बनाकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष पहुंची। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन की महासचिव पुष्पा दलाल ने बताया की आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं के माध्यम से तमाम जानकारी सीडीपीओ कार्यालय तक पहुंचती है। अब सीडीपीओ की जिम्मेदारी है कि पोषण ट्रैकर एप पर इस रिकॉर्ड को आनलाइन करवाए। इसके लिए जो भी जरूरत है उसकी पूर्ति सरकार करें। किसी भी प्रकार का आनलाइन कार्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं से ने करवाया जाए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर आनलाइन काम करने के लिए भयंकर दबाव बनाया जा रहा है। हम सरकार को यह बता देना चाहते हैं कि हम सरकार के ऐसे किसी दबाव में आने वाले नहीं हैं। अगर सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।