संजीव कुमार, रोहतक:
निकटवर्ती गांव खरावड़ में चल रहे किसान आंदोलन में कोषाध्यक्ष की भूमिका निभा रहे रणबीर सिंह की आज हृदय गति रूकने से धरना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। ज्ञातव्य रहे कि पिछले लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन में सैकड़ों किसानों की शहादत हो चुकी है, परंतु सरकार टस से मस नहीं हो रही है। इसी कड़ी में गांव खरावड़ के किसान रणबीर सिंह की शहादत भी शामिल हो गई है। रणबीर सिंह एक गरीब परिवार से संबंध रखते थे। वह अपने पीछे 1 पुत्र व दो पुत्री छोडकर गये हैं। इस समय परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे पूर्व सरपंच उमेद मलिक का कहना है कि सरकार किसान के परिवार को सरकारी नौकरी व 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद दे जिससे उसके परिवार का संकट कम हो सके। इस मौके पर धरना स्थल पर अन्य मास्टर धन सिंह मलिक, नीरू, आनंद मलिक, अनिल, पप्पू फौजी, संदीप (साहू), जसवीर उर्फ बल्लू आदि मौजूद थे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.