रोहतक: महर्षि दयानंद विश्विद्यालय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

0
540

संजीव कौशिक, रोहतक:
भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत तथा गौरवमयी इतिहास प्रेरणादायी है। जरूरत है कि हम अपनी सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण करे तथा क्षेत्रीय सांस्कृतिक विशिष्टता को संजो कर रखें। आजादी की अमृतधारा पर्व को इतिहास तथा संस्कृति का गौरवगान बनाने के आह्वान के साथ ये उद्गार हरियाणा के राज्यपाल तथा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने आज महर्षि दयानंद विश्विद्यालय द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में व्यक्त किए।
राज्यपाल-कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों की कुबार्नी से हमने आजादी पाई है। जरूरत है कि युवा पीढ़ी को आजादी की संघर्ष गाथा तथा स्वतंत्रता आंदोलन की दास्तां बताई जाए। आजादी की अमृतधारा कार्यक्रम के जरिए राष्ट्रीय चेतना का दीप प्रज्ज्वलित करने का आह्वान राज्यपाल-कुलाधिपति ने किया। उन्होंने सामाजिक बुराईयों के खिलाफ जागृति अभियान प्रारंभ करने का आग्रह किया। विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक दल के शानदार प्रदर्शन की राज्यपाल-कुलाधिपति ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

आज की सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत एमडीयू के प्रतिष्ठित एलुमनस तथा प्रसिद्ध भजन गायक कुमार विशु के भजन गायन से हुई। कुमार विशु ने शखेकाचरण से प्रारंभ श्री कृष्ण तथा श्री राम की महिमा को गौरवान्वित करते हुए सुंदर भजन प्रस्तुति दी। राजकीय महिला महाविद्यालय, रोहतक तथा विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभागों की छात्राओं ने हरियाणवी लोक गीत-आया री बहना सावन गाकर हरियाणवी लोकसंस्कृति की बानगी प्रस्तुत की। तदुपरांत, शानदार हरियाणवी धमाल नृत्य तथा हरियाणवी समूह नृत्य की ऊजार्वान शानदार प्रस्तुति दी गई। हरियाणवी लोक नृत्यों की झंकार ने उपस्थित जन को झंकृत कर दिया। राज्यपाल-कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को अद्भुत बताते हुए कार्यक्रम में शामिल कलाकारों के लिए एक लाख रुपए प्रोत्साहन राशि की घोषण की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने स्वागत भाषण दिया। प्रो.राजबीर सिंह ने राज्यपाल-कुलाधिपति का मदवि आगमन पर आभार जताया। उन्होंने विवि प्रगति यात्रा की जानकारी भी सांझा की। कार्यक्रम में मंच संचालन निदेशक युवा कल्याण डा.जगबीर राठी तथा प्राध्यापिका डा.दिव्या मल्हान ने किया।
टैगोर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, समाजसेवी राजेश जैन भी उपस्थित रहे। मदवि के कुुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. राजकुमार, डीन एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा, डीन प्रो. एके राजन समेत अन्य डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मी कार्यक्रम में मौजूद रहे।