रोहतक : राष्ट्रव्यापी हड़ताल में अनुबंध कर्मचारियों ने लिया हिस्सा :कलावती कागड़ा

0
386
Contract workers
Contract workers
संजीव कुमार, रोहतक :
आज पी जी आई एम एस के अनुबंध कर्मचारी संघ रजि 2076 ईंटक यूनियन की गेट मीटिंग विजय पार्क में हुई। मीटिंग का संचालन महासचिव अजमेर बोहत ने किया। मीटिंग की अध्यक्षता अनुबंध कर्मचारी संघ यूथ ईंटक की प्रधान कलावती कागड़ा जी ने की। मीटिंग में अनुबंध कर्मचारियों की मुख्य मांगों पर संगठन के पदाधिकारियों व यूनियन के पदाद्यिकारी के बीच चर्चा हुई व इस मीटिंग में सैकड़ों अनुबंध कर्मचारियों ने भाग लिया। पी.जी.आई.एम.एस. के विजय पार्क में अनुबंध कर्मचारियों की हड़ताल 1 जुलाई 2021 से 2 जुलाई 2021 तक चली। फिर शाम को 5 बजे प्रशासन और कम्पनी वाले से संघ की प्रधान कलावती कागड़ा व पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि हर महीने की 12 तारीख की लिखित रूप में वेतन दिया जाएगा और वेतन के एक सप्ताह बाद मार्च 2020 से मार्च 2021 का एरियर दिया जाएगा और फिर 20 दिन के बाद डेल्टा का 2014, 2015, 2016 का एरियर दिया जाएगा।

आज 12 तारीख हो गई है अभी तक वेतन पर अभी तक प्रशासन की कोई खबर नही और ना ही कम्पनी वालों को प्रशासन और कम्पनी वाले अपने वायदों को पूरा नहीं कर सके। अगर 15 जुलाई तक अनुबंध कर्मचारियों का वेतन और एरियर समय पर नहीं मिला तो मजबूर होकर दोबारा अनुबंध कर्मचारियों को आन्दोलन करना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन और कम्पनी वालों की होगी। मीटिंग में मौजूद पदाद्यिकारी व कार्यकर्ता इस प्रकार से सतीश उपप्रधान, सतीश कैशियर, रमेश, राजेश चण्डालिया, सुनील जुलाना, हरकेश चावड़िया, सिलक राम, गुलाब, अमित सारसर, गीता, सुनीता, राहुल, नरेन्द्र, भगोतीपुर, मुकेश, अनुज सारसर, योगेश, अनिल, नफे सिंह, संजय बेयरर, बबीता, भतेरी, कौशल्या, सावत्री, कमलेश आदि के अलावा सैकड़ों कर्मचारी थे।