रोहतक: कांग्रेसियों ने नारेबाजी के साथ डीसी को सौंपा ज्ञापन

0
593
memorandum to the deputy commissioner
memorandum to the deputy commissioner

संजीव कुमार, रोहतक:
हरियाणा के पूर्व मंत्री सुभाष बत्तरा व पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय से उपायुक्त कार्यालय तक भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उपायुक्त को ज्ञापन देने गये। पुलिस भर्ती के टैस्ट के पेपर के लीक होने पर खट्टर सरकार की बर्खास्त की मांग की। सुभाष बरता ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था चोपट हो चुकी है और राज्य में कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने कहा कि मोदी सरकार को किसानों के तीनों कानून रद्द करने चाहिए। उन्होनें कहा कि पुलिस भर्ती टैस्ट के लीक होने की जाँच राज्य की सीटिंग हाई कोर्ट के जज से करवानी चाहिए। मोदी सरकार देश के हर व्यक्ति की जासूसी कर रही है।

उपायुक्त को ज्ञापन देने वालों में पिछड़े वर्ग के राष्ट्रीय कार्डिनेटर संजय परमार, गौरव हुड्डा, सुनील जुनेजा अभिवक्ता, दलीप सिंह किलोई, करण वशिष्ट सुन्दरपुर, बलवंत फौजी, ईश्वर हुड्डा, मनमोहन आजाद, सत्यवान चहल, धर्मवीर सैनी, रामकुमार दुहन, सुरेश पांचाल, पूर्ण चुघ, शैलेन्द्र मकड़ौली, विशाल धनखड़, जगत सिंह, डॉ महेन्द्र सिंह, सुनील रैनकपुरिया, अशोक, भगत राम, अशोक चौहान, राजसिंह, हरिराम, सुदेश बोहर, विनोद रैनकपुरा, विजय रतना, सुमित सोनी, सतपाल अरोड़ा, बिल्ला बब्बर, मदनलाल परमार, सुशील जुनेजा, शम्मी सिक्का, सुरेश पांचाल, चिराग, नवन कुमार, जुगनु सैन, ईशु, सोमवीर, जगत सिंह, अनिल देवेन्द्र हुड्डा, अमरनाथ, अमितद्व प्रभानंद, विशाल धनखड़ आदि उपस्थित रहे।