रोहतक: पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि पर कांग्रेस का प्रदर्शन

0
335
Congress protest over hike in petrol and diesel prices
Congress protest over hike in petrol and diesel prices
संजीव कुमार, रोहतक:
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षता कुमारी शैलेजा के निर्देश पर रोहतक में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ किला रोड स्थित पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। अभियान में हरियाणा के पूर्व मंत्री सुभाष बतरा और पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने भाग लिया। सुभाष बतरा ने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है और पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्वि करके भाजपा की केन्द्र सरकार ने किसानों के साथ भद्दा मजाक किया है। पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति  हुड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश व प्रदेश की जनता को अच्छे दिन लाने का वायदा किया था और पेट्रोल व डीजल के दाम कम करने का वायदा भी  किया था। लेकिन हुआ इसके विपरीत पेट्रोल व डीजल के हर रोज भाव बढ़ा कर प्रधानमंत्री ने प्रदेश के लोगों के साथ दल करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि पैट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ा कर भाजपा सरकार में समाज के हर वर्ग के साथ विश्वासघात किया है। महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ गई है। आम आदमी का जीना मुश्किल हो रहा है। उन्होनें कहा कि अगर मोदी सरकार ने डीजल व पेट्रोल के दाम कर नहीं किये तो इसका खाम्याजा भाजपा को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। भाजपा का सुपड़ा साफ हो जायेगा। आज के हस्ताक्षर अभियान में पूर्व मंत्री सुभाष बतरा, पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा, पिछड़े वर्ग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल सैनी एडवोकेट, पिछड़े वर्ग के कार्डिनेटर संजय परमार, किला रोड़ मन्दिर वाली गली ट्रेडर एसोसिएशन के नव विजयी प्रधान सत्यवान चहल, युवा नेता रामकरण वशिष्ठ, बलवंत फौजी चमारिया, पूर्ण चुघ, सत्यवान कौशिक बोहर, अशोक दुग्गल, कुबरे जांगड़ा, गौरव हुड्डा, राजीव, दिल सिंह, मनमोहन आजाद, विनोद सैनी, दलीप सिंह हुड्डा, शैलेन्द्र मकड़ौली व अमित अहलावत मौजूद थे।