रोहतक : मदवि से सेवानिवृतकर्मियों को बधाई 

0
359
????????????????????????????????????

संजीव कुमार, रोहतक:
कुलपति कार्यालय के कांफ्रेंस कक्ष में आयोजित विदाई समारोह में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने सेवानिवृत होने वाले कर्मियों- इतिहास विभाग के प्रोफेसर डा. जयवीर एस. धनखड़, उपकुलसचिव राजबीर सिंह घनघस, सहायक कुलसचिव शांति लाल सिक्का व लिपिक दिलबाग सिंह को बधाई देते हुए उनके कार्यकाल को सराहा तथा उनके उज्ज्वल एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा, डीन, कालेज डेवलपमेंट काउंसिल प्रो. ए.एस. मान, डीन, यूआईईटी प्रो. विनित कुमार, निदेशक डिजिटल लर्निंग सेंटर प्रो. नसीब सिंह गिल, शिक्षक संघ के प्रधान डा. विकास सिवाच व वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट ने भी सेवानिवृत कर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।