रोहतक : पहचान पत्र बनाने का कार्य जल्द करें पूरा : अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल

0
343
ADC ROHTAK
ADC ROHTAK

संजीव कुमार, रोहतक :
परिवार पहचान पत्र के माध्यम से आमजन को सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए आरम्भ की गई अनेक मत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इसलिए सभी सम्बंधित अधिकारी जल्द से जल्द पहचान पत्र बनाने का कार्य पूर्ण करें। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल ने कही। वे आज परिवार पहचान पत्र संबंधित प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस कार्य को पूरा करने के लिए विभिन्न उप मंडलों में कार्यरत एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है और फील्ड में कार्य करने के लिए टीम का गठन किया गया है। इसमें टीम लीडर, कंप्यूटर आॅपरेटर, वॉलिंटियर, समाज सेवक व छात्र शामिल है ताकि जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा किया जा सके। बैठक के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शेष बचे हुए परिवारों के पहचान पत्रों में जो आंकड़ों आदि की कमी है उसे जल्द से जल्द पूरा करके उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी निजी रुचि  लेते हुए कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करें। इस कार्य की प्रगति समीक्षा को लेकर महीने में दो बार बैठक की जाएगी ताकि जल्द से जल्द इस कार्य को पूर्ण किया जा सके और आमजन को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके।