रोहतक: एमडीयू में कमेटी की बैठक 26 को

0
641
mdu rohtak
mdu rohtak

संजीव कुमार, रोहतक:
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के बीएससी (पहले/ तीसरे /पांचवें सेमेस्टर) और वार्षिक, री-अपीयर सेमेस्टर/ईयर, री-अपीयर परीक्षा (फरवरी/मार्च 2021) में अनुचित साधनों के उपयोग (यूएमसी) के स्टैंडिंग कमेटी की बैठक 26 जुलाई को प्रात: 10 बजे तथा दोपहर 2.30 बजे आयोजित की जाएगी। यह बैठक परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में आयोजित होगी। यूएमसी वाले अभ्यर्थियों की सूची मदवि वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।