रोहतक : सी. एम. विंडो समस्या समाधान में कोताही नहीं होगी बर्दास्त : सुरेन्द्र माडू संजीव कुमार

0
461

रोहतक :
सी. एम. विंडो सहायक अधिवक्ता सुरेन्द्र माडू ने अपने कर्यालय में सी. एम. विंडो पर आई विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतो के समाधान की जांच की व शिकायतकतार्ओं से समस्या समाधान से संबंधित सत्यता की जानकारी ली । सुरेन्द्र माडू ने बताया कि सुखपुरा चौक पुलिस चौकी के मार्फत कृष्ण कुमार की शिकायत प्राप्त हुई व चौकी द्वारा किए गए समाधान के बारे में स्वयं कृष्ण कुमार से फोन पर बात कर जानकारी ली शिकायतकर्ता ने बताया कि मेरी शिकायत पैसे के लेनदेन से  संबंधित थी जिसका समाधान पुलिस विभाग द्वारा हो गया है और मैं संतुष्ट हूं। इसी प्रकार अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों की भी जांच कर शिकायतकतार्ओं से बात जानकारी  ली शिकायतों को दफ्तर दाखिल कर निपटान किया।
सी. एम. विंडो सहायक सुरेन्द्र माडू ने विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायत लेकर आए अधिकारियों व कर्मचारियों से कहां की सीएम विंडो पर आई शिकायतों के समाधान में किसी भी प्रकार की कोताही ना करें और समय पर समाधान करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि बेवजह शिकायतकतार्ओं को परेशान किया तो बर्दाश्त नहीं किया जाएग। सुरेन्द्र माडू ने कहा कि समस्या समाधान के मार्ग में सीएम विंडो कारगर साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने समस्या समाधान के लिए सीएम विंडो के रूप में जो व्यवस्था बनाई है उससे प्रदेश की जनता को समस्याओं से निजात मिल रही है और सीएम विंडो ज्यादा से ज्यादा लोगों को न्याय दिलाने में कारगर साबित हो रहे है। जिस के सार्थक परिणाम समस्या समाधान के रूप में मिल रहे हैं।