सिविल अस्पताल में पांच महीने से वेतन नहीं, नौकरी भी खटाई में Rohtak Civil Hospital News

0
388
Rohtak Civil Hospital News
Rohtak Civil Hospital News

Rohtak Civil Hospital News

संजीव कौशिक, रोहतक:
Rohtak Civil Hospital News : सिविल अस्पताल में कार्यरत करीब 150 कर्मचारियों इस समय भारी मानसिक दबाव में काम कर रहे हैं। इन कर्मचारियों को पिछले पांच माह का वेतन नहीं मिला है। जब करीब यहां कार्यरत करीब दो दर्जन कर्मचारियों की पोस्ट कौशल में श्यो नहीं करने पर उनकी नौकरी जाने का खतरा बना हुआ है। क्योंकि एक अप्रैल से अधिकारियों ने इन्हें कार्यरत मुक्त कर दिया है। ऐसे में ये कर्मचारी भी सदमे में हैं।

बजट के बावजूद ठेकेदार की मनमर्जी

हैरानी की बात तो यह है कि सरकार की ओर से बजट भी जारी कर दिया है। इसके बावजूद ठेकेदार कर्मचारियों को वेतन नहीं दे रहा है। कुल मिलाकर कर्मचारियों के हालात काफी दयनीय बने हुए हैं। इसी समस्या को लेकर मंगलवार को भी कार्यमुक्त किए गए कर्मचारियों ने जिला सिविल सर्जन डा. अनिल बिड़ला से मुलाकात की। कर्मचारियों ने जिला सिविल सर्जन को बताया कि उनका पंजीकरण कौशल में तो हो गया है, लेकिन कौशल में उनकी पोस्ट श्यो नहीं की जा रही है। जिसके चलते एक अप्रैल को एस.एम.ओ. ने उन्हें अस्पताल में काम करने से मना कर दिया और अपने अपने घर जाने की बात कही।

प्रधानमंत्री हर बार करते हैं हौसला अफजाई

स्वास्थ्यकर्मी फ्रंट वर्कर हैं। अपनी जान की परवाह किए बगैर हैल्थ वर्कर ने कोरोना काल में जिस हौंसले से काम किया है। उस हौंसले को मेरा सिर झुकाकर नमन। मन की बात कार्यक्रम हो या फिर देश के नाम संबोधन। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हर संबोधन में हैल्थ वर्कर की मुक्तकंठ से प्रशंसा की है। लेकिन अपने इसी जज्बे और काम के विपरीत सामान्य अस्पताल सहित जिले के हर छोटे बड़े सरकारी संस्थान में काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों को दो वक्त के खाने के लाले पड़े हुए हैं। कर्मचारियों को आखिरी बार वेतन दीपावली पर मिला था।

बजट जारी होने के बाद भी अटका वेतन

पहले विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार का तर्क होता था कि उनके पास बजट नहीं है। ऐसे में वे मजबूर हैं, लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि अब तो सरकार ने बजट भी जारी कर दिया है, फिर भी उन्हें वेतन जारी क्यों नहीं किया जा रहा है।

कौशल में हैं खामियां

ठेकेदारों की तानाशाही से पार पाने के लिए सरकार ने कौशल निगम का गठन किया था। इस निगम ने एक अप्रैल से काम भी शुरू कर दिया है। लेकिन निगम शुरू होने से पहले इसकी खामियां उजागर हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अलावा भी कई विभागों में पिछले कई साल काम कर रहे कर्मचारियों की पोस्ट कौशल में श्यो ही नहीं हो रही है। जब सरकार के आदेश हैं कि एक अप्रैल से केवल और केवल वो ही कर्मचारी काम करेंगे, जिन्हें कौशल की ओर नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।

10 अप्रैल तक समस्या होगी हल: सिविल सर्जन

जिला सिविल सर्जन डा. अनिल बिड़ला का कहना है कि जो कर्मचारी विभाग में सालों से काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी पोस्ट कौशल में श्यो नहीं हो रही हैं। ऐसे कर्मचारियों की सूची तैयार कर विभाग की ओर से सरकार को पत्र भेजा जा चुका है। उम्मीद है कि 10 अप्रैल स पहले उन्हें अप्रूवल मिल जाएगी। विभाग में काम करने वाले किसी भी कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा। कर्मचारियों का वेतन भी 10 अप्रैल से पहले जारी कर दिया जाएगा।

Rohtak Civil Hospital News

Read Also : कांग्रेसी विधायक बोले- आम आदमी पार्टी लालच देकर कर रही संपर्क Anirudh Singh Targeted AAP