पीजीआई में उपचाराधीन है गुलशन खटर
संजीव कुमार, रोहतक :
मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज अपने छोटे भाई गुलशन खट्टर का कुशलक्षेम जानने के लिए पीजीआई, रोहतक पहुंचे। मेडिकल में उपचाराधीन छोटे भाई से मुख्यमंत्री ने मुलाकात कर उनका हाल जाना। इस दौरान हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय बंसल, नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर राजकुमार कपूर, भाजपा के वरिष्ठद्द नेता रमेश भाटिया, जिला मीडिया प्रभारी तरूण सन्नी शर्मा के अलावा जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल, एसडीएम रोहतक राकेश कुमार सैनी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार, तहसीलदार जिवेंद्र मलिक के अतिरिक्त पीजीआई के चिकित्सक मौजूद थे।