संजीव कुमार, रोहतक:
डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि किसी उत्सव से जनसाधारण में नए जोश का संचार होता है। उत्सव में शामिल होने के बाद व्यक्ति नई ऊर्जा के साथ फिर से अपने रोजमर्रा के कार्य में जुट जाता है। ऐसी कवायद है कार्य कुशलता बढ़ती है। कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि इसी उद्देश्य को लेकर जिला में दो दिवसीय अन्नपूर्णा उत्सव मनाया। इस उत्सव के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के पात्र लोगों को राशन डिपो पर दस किलोग्राम, पांच किलोग्राम के थैलों में मुफ्त गेहूं वितरित किया गया। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने जिला पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा तथा खाद्य एवं पूर्ति विभाग की टीम के साथ बहु अकबरपुर स्थित नरेश कुमार के राशन डिपो, गांव मदीना स्थित सुरेंद्र कुमार के राशन डिपो, गांव खरखड़ा स्थित श्रीमती निर्मला देवी के राशन डिपो, गांव बसाना स्थित मुकेश के राशन डिपो तथा गांव लाहली स्थित शिवकुमार के राशन डिपो का औचक निरीक्षण किया।