संजीव कुमार, रोहतक :
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2021 के दौरान राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेल उपलब्धियों के आधार पर नकद ईनाम प्राप्त करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। यदि कोई खिलाड़ी इस दौरान किसी कारणवश अपना आवेदन समय से प्रस्तुत नहीं कर सके तो वे आगामी 25 अगस्त तक आवेदन करके अंतिम अवसर का लाभ उठा सकते है। विभाग द्वारा आवेदन से वंचित रहे ऐसे खिलाड़ी को आवेदन का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। नकद पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र का नमूना विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिला रोहतक से सम्बन्धित खिलाडी आगामी 25 अगस्त तक अपने आवेदन पत्र स्थानीय सर छोटूराम स्टेडियम स्थित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
आवेदन पत्र जमा करवाने हेतु खिलाड़ी को स्वयं उपस्थित होना होगा अन्यथा आवेदन पत्र जमा नहीं किया जायेगा। निर्धारित तिथि 25 अगस्त 2021 के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। खिलाडी को आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने होंगे, जिनमें खिलाड़ी का निर्धारित प्रफोर्मा में आवेदन पत्र, खेल प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियां, स्पोर्टिंग सर्टिफिकेट, खिलाडी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा की ओर से भाग लेने का प्रमाण पत्र, प्रथम श्रेणी मैजिस्ट्रेट/तहसीलदार द्वारा जारी किया गया शपथ पत्र, जन्म प्रमाण पत्र या दसवीं कक्षा की मार्कसीट की प्रति, रिहायशी प्रमाण पत्र की प्रति, पेन कार्ड की प्रति, आधार कार्ड की प्रति एवं, बैंक पासबुक के पहले पेज की प्रति शामिल है, जिसमें बैंक खाता संख्या एवं आई.एफ.एस.सी. कोड दशार्या गया हो।