रोहतक: कोविड वैक्सीन के लिए लगाया कैंप

0
323
aware of getting waxed
aware of getting waxed

संजीव कुमार, रोहतक:

आज सिमरन बैंकेट ओल्ड जींद रोड वार्ड नं. 3 रोहतक में कोविड वैक्सीन का कैंप लगा। इसके आयोजक मनीष रतवाया मंडल उपाध्यक्ष भाजपा और अशोक जांगड़ा पूर्व जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा ने लगवाया। इस कैंप मै मुख्य अतिथि गौ करण डेरे के महामंडलेश्वर श्री कपिल पूरी जी महाराज रहे। उन्होंने कैंप मै आए सभी लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए कहा। इस कैंप मै कोवक्सिन की 200 डोज लगी और वैक्सीनेशन के पश्चात् 30 मिनट तक आब्जर्वेशन में रखा गया। वैक्सनीशेन करवाने आ रहे लोगों को मनीष रतवाया और अशोक जांगड़ा ने लोगों को इस कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए कहा कि आप भी आगे लोगों को वैक्सवीन लगवाने के लिए जागरूक करे।