रोहतक: डेंगू के बीपीएल मरीज को मिलेगी मुफ्त प्लेटलेट्स : डीसी

0
315
rohtak dengue
rohtak dengue

संजीव कुमार, रोहतक:
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि राज्य सरकार की योजना के तहत बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाले डेंगू के मरीज को मुफ्त  प्लेटलेट्स उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया बुखार के प्रति लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग की टीमों द्वारा घर-घर जाकर लारवा की जांच की जा रही है। कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि बीपीएल परिवार से संबंधित मरीज अगर रोहतक का निवासी है, तो उसे पीजीआई रोहतक में सरकार द्वारा मुक्त प्लेटलेट्स उपलब्ध करवाई जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति में बुखार के लक्षण है तो वह नजदीकी उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सरकारी अस्पताल में जाकर अपनी ब्लड स्लाइड अवश्य बनवाएं ताकि बुखार की पहचान की जा सके। उन्होंने कहा कि बुखार की पहचान होने के उपरांत ही उचित उपचार दिया जा सकता है। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष रोहतक जिला में मलेरिया के 6 केस दर्ज किए गए थे, लेकिन अभी तक जिला में मलेरिया का कोई भी मामला नहीं पाया गया है।
गांव गुढ़ान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
विभाग द्वारा सिविल अस्पताल, कलानौर की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा कमला वर्मा व उप सिविल सर्जन मलेरिया डाक्टर अनुपमा मित्तल की देखरेख में गांव गुढ़ान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डेंगू, मलेरिया चिकनगुनिया व बुखार से बचाव बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डा. कमला वर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष ग्राम पंचायत के सहयोग से प्रत्येक घर में मच्छरदानिया बांटी गई थी। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण इन मच्छरदानी का प्रयोग करें। कार्यक्रम में एमपीएचडब्ल्यू मनोज कुमार, एएनएम सरोज देवी, सरपंच अशोक कुमार, पंच व आशा वर्कर आदि मौजूद थे।
महम में डेंगू रोधी कार्यक्रम आयोजित
स्वास्थ्य विभाग द्वारा महम के रविदास भवन में डेंगू रोधी माह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला मलेरिया कार्यालय में कार्यरत एमपीएचडब्ल्यू मुकेश कुमार 100 किलोमीटर की साईकिल यात्रा करके कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया से बचाव के उपाय बताए गए। कार्यक्रम में स्वास्थ्य कार्यकर्ता परमवीर, कुलदीप, पवन रागी, महेंद्र सिंह, एमपीएचडब्ल्यू दीनू, सोनिया, सुशीला, आंगनवाड़ी वर्कर पूनम, फूलपति, ललिता, रेनू, संतोष, सीता रानी, सुनीता, पिंकी, कृष्ण, ओमप्रकाश, मेद, अतर सिंह, रोशन फौजी व हरकेश पुजारी आदि मौजूद थे।