रोहतक: भाजयुमों ने की आलम्पिक खिलाड़ियों के उत्साहवर्द्धन के लिए एप्प की लांचिग

0
457
Rohtak BJYM
Rohtak BJYM
संजीव कुमार, रोहतक:
स्थानीय हुड्डा काम्प्लैक्स स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यलय में भारतीय जनता जनता पार्टी युवा मोर्चा की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता भाजयुमों जिला अध्यक्ष नवीन ढुल नें की एवं बैठक में बतौर मुख्य वक्ता पुर्व सहकारिता मंत्री एवं भाजपा के प्रदेशउपाध्यक्ष मनीष कुमार ग्रोवर व भाजपा जिला अध्यक्ष अजय बंसल रहे। युवा मोर्चा के कार्यकर्त्तांओं को पुष्प माला एवं तलवार भेंटकर स्वागत किया। पूर्व मंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर टोक्यो गए भारतीय खिलाड़यों का उत्साह बढ़ाया।  मनीष ग्रोवर ने बैठक में पूरे भारत में भाजयुमों द्वारा चलाई जा रही चियर्स फार इंडिया से जुड़ने का आवाह्न करते हुए कहा कि आज का युवा को चियर्स फार इंडिया में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंनें विपक्ष पर निशाना सांधते हुए कहा कि जो लोग आज किसानों का साथ देने का नाटक कर रहें हैं वो उस समय कहां था जब उनके पिता स्वामीनाथन आयोग के चेयरमैन होतें थें।

आज का युवा किसी के बहकावे में नहीं आ सकता इसलिए कोई भी ऐसा प्रयास न करें जो कभी सफल ही नहीं हो सकता। नवीन ढुल नें कहा कि भारत का प्रत्येक युवा तो आलम्पिक में भाग नहीं ले सकता परंतु जिन्होनें आलम्पिक में भाग लिया उनका मनोबल एवं हौसला अफजाई कर सकता है। भाजयुमों नें इस प्रकार की एप की लोंचिग करके बहुत ही रचनात्मक कार्यक्रम आरम्भ करने का काम किया है। सभी युवाओं से अपील करते हुए नवीन ढुल नें कहा कि इस एप्लीकेषन के माध्यम से हम अपनी प्रतिदिन की एक्टीविटी इस एप पर चाहे वह योग का हो, चाहे साईकिलिंग का हो, चाहे वो खेल का हो चाहे वो किसी प्रकार के रचनात्मक कार्य जो हम रोजमर्रा की जिंदगी में करते हैं उन सभी के फोटो हम डाल कर उन सभी का मनोबल बढ़ा सकतें है जो टोक्यो में भारत के लिए मैडल लाने के लिए खेल रहें है। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री सतीष आहुजा, राजेष भालौठ, संजय वर्मा, सुरजीत जसिया, मनीष दांगी, शुभम भारद्वाज, रोहित मलिक, कोमल कुमारी, सोनाली कुमारी, राहुल महम, अमित कलसन, संदीप राठी, इंद्रमोहन, विवेक, बबलू, प्रेम दत्त दत्तौड़, पं. लोकेष शर्मा, मुकेष पाराषर, अनिल खोखर फट्टा, मोनू मोखरा, सुनिल सिंघल, प्रिंस बंसल, भूपेन्द्र खत्री, कर्मवीर परमार, दिनेष शास्त्री, विषेष फौगाठ, शुभम सैनी, प्रवीण धनखड़, हुक्म चंद रंगा, विकास श्योराण, दीपक धनखड़, जय सहगल, मनोज बोहर आदि विषेष रुप से मौजूद रहे।