रोहतक : भारत विकास परिषद भगत सिंह शाखा ने मनाया स्वतंत्रता दिवस व शाखा स्थापना दिवस समारोह

0
400

संजीव कुमार, रोहतक :
भारत विकास परिषद भगत सिंह शाखा ने 75 वा स्वतंत्रता दिवस 7वां शाखा स्थापना दिवस जेपी कालोनी स्थित शिक्षा भारती विद्यालय में ध्वजारोहण कर मनाया। शाखा अध्यक्ष दीपक जिंदल ने सभी को 75 में स्वतंत्रता दिवस व भगत सिंह शाखा के 7 वे स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने शाखा द्वारा किए जा रहे सेवा व संस्कार के कार्यों व प्रकल्पो के बारे में बताया व कहा कि यह तो एक शुरूआत है मंजिल अभी बहुत दूर है। शाखा परिवार के सभी सदस्य मिलकर शाखा को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे। शाखा सचिव सुनील जैन ने उन हजारों, लाखों बलिदानियों का स्मरण किया जिनकी वजह से हमें आजादी की खुली हवा मे जीने का मौका मिला। शाखा सह सचिव दीपक तायल ने बच्चों को निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कृष्ण मित्तल ने बच्चों को संस्कारवान बनने की शिक्षा दी। शाखा के प्रथम अध्यक्ष, वर्तमान में प्रांतीय संगठन मंत्री श्री नरेश जैन ने अपने संबोधन में शाखा के अब तक के सफर को याद किया व मौजूदा टीम को अच्छा कार्य करने के लिए बधाई दी। पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष शमशेर प्रकाश गोयल ने भी आशीर्वचन शाखा को दिए।
स्कूल प्रबंधक संपूर्ण ने सभी सदस्यों का भावपूर्ण परिचय करवाया।

शाखा कोषाध्यक्ष व शिक्षा भारती प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष सतीश गोयल ने विद्यालय के निमार्णाधीन नए परिसर का अवलोकन करवाया। विद्यालय प्राचार्य आशु साहनी ने सभी का धन्यवाद किया।स्वतंत्रता दिवस व स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शाखा द्वारा जीवन राम बशेश्वर लाल पब्लिक स्कूल में एक करोना टीकाकरण शिविर का भी आज आयोजन किया गया। शिविर में कोविशील्ड वैक्सीन 506 व्यक्तियों को लगाई गई। सीनियर डिप्टी मेयर राज कमल सहगल ने बतौर मुख्य अतिथि शिविर में शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि करोना की तीसरी लहर देश व दुनिया के कई हिस्सों में शुरू हो चुकी है अगर इससे बचना है तो सभी लोग जल्दी से जल्दी अपना व अपने परिवार का वैक्सीनेशन करवाएं। उन्होंने शाखा द्वारा किए जा रहे नेक कार्य की प्रशंसा की। आज के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राम चरण सिंगला, शाखा अध्यक्ष दीपक जिंदल, सचिव सुनील जैन, कोषाध्यक्ष सतीश गोयल, महिला संयोजिका वंदना जैन, श्रीमती मंजू गोयल, एडवोकेट बीबी मित्तल, नीरज बंसल, विजय गोयल, दीपक तायल, श्याम लाल गुप्ता, पंकज गोयल, संदीप गुप्ता, कृष्ण मित्तल, दिनेश मित्तल, हरिओम गोयल, अंकित मित्तल, प्रदीप बंसल, आशीष मित्तल, दीपक गोयल, विनोद गर्ग, अमित मित्तल, अमन महमियां, दीपक गर्ग, राजेश मित्तल, मनोज गर्ग, स्कूल स्टाफ व बच्चे उपस्थित रहे।