रोहतक: डा. जितेन्द्र कुमार को बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन अवार्ड से नवाजा

0
383
Dr. Jitender Rathee.jpeg
Dr. Jitender Rathee.jpeg
संजीव कुमार, रोहतक:
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के इंस्टीट्यूट आॅफ मैनजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (इमसॉर) के सहासक प्रोफेसर डा. जितेन्द्र कुमार को महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित नेशनल ई-कॉफ्रेंस में बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन अवार्ड से नवाजा गया। महात्मा गांधी केन्द्रीय विवि के मनैजमेंट साइंसेज विभाग द्वारा एडवांसेज इन बिजनेस, मैनजमेंट एंड टैक्नोलोजी  (एनसीएबीएमटी-2021) विषय पर आयोजित इस नेशनल ई-कॉफ्रेंस में डा. जितेन्द्र कुमार ने इंफ्लूएंस आॅफ कंटेंट मार्केटिंग आॅन कस्टमर एंगेजमेंट विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। डा. जितेन्द्र कुमार के शोध पत्र को इस प्रतिष्ठित संगोष्ठी में बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन अवार्ड के लिए चुना गया। इस कॉफ्रेंस में शामिल विद्वानों, शिक्षाविदों एवं आयोजकों ने डा. जितेन्द्र कुमार के शोध पत्र को सराहा और बधाई दी।