आज समाज डिजिटल, Rohtak Ashok Kaka Murder Case : हरियाणा के जिला रोहतक में अशोक कुमार उर्फ काका के हत्यारों को कोर्ट ने आखिर आजीवन कारावास की सजा सुना दी है। बता दें कि कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष व हैफेड के पूर्व चेयरमैन अशोक काका की 22 अप्रैल, 2016 में प्रॉपर्टी विवाद में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कोर्ट ने 11 दोषियों को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। (Haryana News)
जानकारी के अनुसार मॉडल टाउन निवासी अशोक कुमार उर्फ काका अपने भाइयों के साथ सुबह सैर करने के लिए गए थे कि उसके अन्य भाई फुटपाथ पर सैर कर रहे थे कि इसी दौरान पार्क के गेट से 3 नौजवान आए और आते ही अशोक काका पर गोलियों की बौछार शुरू कर दी। जिसमें अशोक काका की मौत हो गई थी
पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता ने बताया कि कोर्ट ने सभी 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा के साथ ही 50-50 हजार रुपए जुर्माना भी किया है। वहीं आरोपी पक्ष का कहना है कि वे आगे हाईकोर्ट में अपील करेंगे।
ये भी पढ़ें : महेंद्रगढ़ सब डिपो भवन व वर्कशॉप चालू करवाने को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
ये भी पढ़ें :गांव दुलोठ अहीर में राशन डिपो पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने की छापेमारी
ये भी पढ़ें :हरियाणा विधानसभा के पुर्व डिप्टी स्पीकर चौधरी वेदपाल का निधन