रोहतक: मदवि में निदेशक और उपनिदेशक नियुक्त

0
432
UCCE Director
UCCE Director

संजीव कुमार, रोहतक:

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अंग्रेजी और विदेशी भाषा विभाग के प्रोफेसर डा. जयबीर सिंह हुड्डा को यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर कंपीटिटीव एग्जैमिनेशन (यूसीसीई) का निदेशक तथा अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्रोफेसर डा. राजेश कुमार को यूसीसीई का उप-निदेशक नियुक्त किया है।

कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि बतौर यूसीसीई निदेशक प्रो. जे.एस. हुड्डा तथा बतौर उप-निदेशक डा. राजेश कुमार की नियुक्ति तुरंत प्रभाव से अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर की गई है। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने दृश्य कला विभाग की प्रोफेसर डा. मीनाक्षी हुड्डा को दृश्य कला विभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि बतौर दृश्य कला विभागाध्यक्षा प्रो. मीनाक्षी हुड्डा की नियुक्ति 6 जुलाई 2021 से 30 जून 2022 तक प्रभावी रहेगी।