रोहतक : सर्वश्रेष्ठ युवा व श्रेष्ठ युवा संगठन पुरुस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित :- उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार

0
754
DC Capt. Manoj Kumar, Rohtak
DC Capt. Manoj Kumar, Rohtak

संजीव कुमार, रोहतक :
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा जिला तथा राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ युवा/श्रेष्ठ युवा संगठन को उनकी गत वर्षों की उपलब्धियों के आधार पर हर वर्ष पुरस्कृत किया जाता है। युवा पुरस्कार हेतु 2020-21 में प्राप्त की गई उपलब्धियों व सर्वश्रेष्ठ युवा संगठन गत तीन वर्षों की उपलब्धियों के आधार पर इन पुरुस्कारों के लिए आगामी 25 अगस्त तक पात्र युवाओं से आवेदन आमंत्रित किये गये है। इसके लिए 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा पात्र है तथा उन्हें इससे पूर्व यह पुरुस्कार प्राप्त न हुआ हो। कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदनों में से राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा चयन करने उपरान्त नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। इसके लिए श्रेष्ठ उपलब्धियां स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पर्यावरण संरक्षण, साक्षरता कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण, साहसिक कार्यक्रम, खेल गतिविधियां, संसाधन निर्माण, रोजगार उत्पादन सम्बन्धी कार्यक्रम, महत्वपूर्ण दिवस/सप्ताह समारोह कार्यक्रम, सामाजिक बुरोईयों के विरूद्ध कार्यक्रम, समाज कल्याण कार्यक्रम, ग्रामीण क्षेत्र में समाज कल्याण कार्य, सफाई अभियान, साहसिक कार्यक्रम, अन्य विविध गतिविधियों का आयोजन एवं राष्ट्रीय एकता सम्बन्धी कार्यक्रम आदि भिन्न-2 उपलब्धियों के आधार पर यह पुरस्कार दिए जाएंगे। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी प्रीतम सिंह ने बताया कि सम्बन्धित युवा/श्रेष्ठ युवा कल्ब अपने नामांकन स्थानीय सोनीपत रोड़ स्थित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में 25 अगस्त तक जमा करवा सकते हैं। पात्र युवा 15 से 29 वर्ष आयुवर्ग के बीच के हों तथा उनको पहले इस अवार्ड से सम्मानित न किया गया हो।