रोहतक: प्ले स्कूल की तर्ज पर होंगे आंगनवाड़ी केंद्र

0
460

संजीव कुमार, रोहतक:
नई शिक्षा नीति के तहत प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्र में एन सी ई आर टी के तहत पाठ्यक्रम निर्धारित किया जाएगा। जिसके लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण दिनांक 24 /8/21 से शुरू किया गया है प्रशिक्षण ब्लॉक रोहतक अर्बन का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती विमलेश कुमारी द्वारा किया गया।

महिला एवं बाल विकास विभाग रोहतक शहरी श्रीमती कृष्णा भारद्वाज व ट्रेनर मॉनिटर डॉक्टर सतीश शर्मा डब्ल्यू सीडीपीओ रोहतक ग्रामीण योगेंद्र सांगवान द्वारा वर्कर को इस पूरे प्रोग्राम की जानकारी दी गई वह वर्कर को बताया गया कि अब आंगनवाड़ी केंद्र ही आधुनिक प्ले स्कूल के तौर पर काम करेंगे इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में सुपरवाइजर कविता सुपरवाइजर प्रतिमा सुपरवाइजर सुनीता बत्रा वह सुपरवाइजर सुदेश ब्लॉक सापला द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है । प्रशिक्षण के तहत आज चौथे दिन आंगनवाड़ी वर्कर को बच्चों के प्रोफाइल सीट एसेसमेंट सीट अटेंडेंस शीट होम विजिट रिपोर्ट कार्ड बच्चों के विकास के आधार पर भरने सिखाए गए, व साथ में बच्चों के विकास में माताओं की भूमिका के महत्व को समझाया गया।