रोहतक : किसानों के धरने का 5वें दिन सौहार्द्रपूर्ण समाधान

0
303
Saturday night closing
Saturday night closing

संजीव कुमार, रोहतक :

हिसार में महिला किसान आंदोलनकारियों को कथित तौर पर अश्लील इशारा करने के मामले में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के खिलाफ सुभाष चौक के पास चल रहे धरने का 5वें दिन शनिवार रात 12:45 बजे समापन हो गया। कैनाल रेस्ट हाउस में रात 11 बजे बीजेपी नेताओं और किसान संयुक्त मोर्चा के नेताओं के बीच प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में बातचीत चली। रात 11:10 बजे मनीष ग्रोवर रेस्ट हाउस पहुंचे। रात पौने एक बजे किसान नेता इंद्रजीत ने कहा कि हिसार प्रकरण को लेकर जो विरोध प्रदर्शन चल रहा था इसमें पूर्व मंत्री व किसानों की ओर से अपनी बात रखी गई। उन्होंने कहा पूर्व मंत्री ने माताओं के बराबर बहनों के पैर छुए, आशीर्वाद लिया। इस तरह प्रकरण का पटाक्षेप हो गया। मीटिंग के बाद बीजेपी के प्रतिनिधि के रूप में वरिष्ठ नेता सतीश नांदल ने कहा कि सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मामले का निपटारा हुआ है। किसान नेता राजू मकड़ौली ने कहा कि 19 जुलाई को प्रस्तावित महापंचायत अब नहीं होगी।