संजीव कुमार, रोहतक :
हरियाणा स्टेट पैंशनर्ज समाज सम्बन्धित आल इन्डिया स्टेट पैंशनर्ज फैडरेशन (रजि. 1020) के पदाधिकारी एवं कार्यकत्तार्ओं की मासिक बैठक स्थानीय मानसरोवर पार्क के सीनियर सिटिजन कल्ब भवन में 5 अगस्त को प्रात: 10 बजे आयोजित की जा रही है। इस बैठक में नव सेवानिवृत्त सदस्यों का सम्मान किया जाएगा तथा संगठन को मजबूत करने के लिए आह्वान किया जाएगा। संगठन की मुख्य लम्बित मांगों की चर्चा होगी तथा सरकार से मांगों को मानने के लिए जोरदार मांग की जाएगी। संगठन के उच्च पदाद्यिकारियों की बैठक मानसरोवर पार्क में के एल निझावन की अध्यक्षता में की गई और भावी कार्यक्रम तथा 5 अगस्त की मीटिंग बारे पूरी तैयारी की गई। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष देवराज नान्दल, महासचिव ईश्वर सिंह सैनी, वित सचिव तुहीराम शर्मा, उपाध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा, आनन्द स्वरूप, विनोद श्री वास्तव, उमेद सिंह, प्रैस सचिव राजेन्द्र शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।