रोहतक : एडवोकेट सुमित हुड्डा बने भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री

0
464
sumit hudda
sumit hudda

बार एसोसिएशन के सदस्यों ने दी शुभकामनाएं
संजीव कुमार, रोहतक :
इन्द्रप्रस्थ कालोनी निवासी एडवोकेट सुमित हुड्डा को भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदेश महामंत्री नियुक्त होने पर आज रोहतक बार के अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। सैंकड़ों अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर एडवोकेट सुमित हुड्डा को मिठाईयां खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एडवोकेट सुमित हुड्डा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, युवा प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा व प्रदेश प्रभारी वरूण श्योराण का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वे उस पर खरा उतरेंगे तथा अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोडकर मजबूत बनाएंगे। इसके अलावा युवाओं की समस्याओं को पार्टी आलाकमान के जरिये दूर करवाकर युवाओं को सशक्त करने का काम करेंगे। वहीं पार्टी की नीतियों को हर युवा तक पहुंचाकर एक नये भारत के निर्माण में अपना योगदान देंगे। शुभकामनायें देने वालों में मुख्य रूप से बार काऊंसिल आफ पंजाब एवं हरियाणा के सदस्य रणबीर ढ़ाका, जिला बार एसोसिएशन के उपप्रधान अभिजीत बजाड़, महासचिव दीपक हुड्डा, अशोक खत्री, पवन पावडिया, पूर्व उपप्रधान विश्वेन्द्र ढुल, अजीत नांदल, संदीप मोखरा, वजीर नरवाल, सुरेन्द्र ढोकल, पूर्व महासचिव दीपक भारद्वाज, सुमित लौरा, संदीप काजल, कृष्ण जैमिनि भाजयूमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तरूण कौशिक आदि अधिवक्ता शामिल रहे।