संजीव कुमार, रोहतक :

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने सांपला स्थित दीनबंधु सर छोटू राम स्मारक का ठीक से रखरखाव न करने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उपायुक्त ने आज प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्मारक का निरीक्षण किया और रखरखाव ठीक से न करने पर संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया। कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि स्मारक के निर्माण पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं, लेकिन ठीक से रखरखाव न होने की वजह से नुक्सान हो रहा है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि स्मारक के रखरखाव की जिम्मेदारी जिन लोगों की है, उनकी इस कार्य में खास रूचि नजर नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि रखरखाव के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी और स्मारक में जो कमियां है, उन्हें भी दूर किया जाएगा। कैप्टन मनोज कुमार ने पूरे स्मारक का दौरा किया और बारिकी से एक-एक चीज का निरीक्षण कर स्मारक में हुए नुकसान के बारे में मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट भी ली।
जल भराव से नुक्सान की नहीं है कोई रिपोर्ट
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए बताया कि जलभराव की वजह से फसलों के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 5 अगस्त से गिरदावरी का कार्य आरंभ हो जाएगा। सरकार की नीति के अनुसार अगर नुकसान पाया जाता है तो उसके निश्चित रूप से भरपाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला में भूजल स्तर का लेवल ऊपर है और हल्की सी बारिश में जलभराव हो जाता है। जहां-जहां पर जलभराव की रिपोर्ट है, पंपों के माध्यम से पानी निकासी का कार्य चल रहा है। इस बारे में समीक्षा बैठक में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

विस्फोट घटना का जल्द होगा पटाक्षेप
खरावड़ विस्फोट की घटना के संबंध में उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि मौके से मिले मैट्रियल की जांच की जा रही है। जल्द ही इस मामले का पटाक्षेप हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एक माह पहले ही आदेश जारी कर दिए गए थे कि दूसरे राज्यों अथवा स्थानों से आकर पीजी, हास्टल, घरों में किराएदार, घरों में काम करने वाले घरेलू सहायक, होटल, धर्मशाला, लॉजेज, व्यापारिक प्रतिष्ठानों व फैक्ट्रियों आदि में काम करने वाले लोगों का सत्यापन किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा इस संबंध में लगातार कार्यवाही की जा रही है। 
कांवड यात्रा पर प्रतिबंध
कावड़ यात्रा के बारे में उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि इस संबंध में न्यायालय द्वारा भी आदेश दिए जा चुके हैं कि महामारी के मद्देनजर कावड़ यात्रा न निकाली जाए। उन्होंने कहा कि अगर कोई आदेशों की उल्लंघना करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। स्वतंत्रता दिवस समारोह के संबंध में उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि समारोह के आयोजन की जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। पूरे हर्षोल्लास व खूबसूरती के साथ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। असामाजिक तत्व को घुसने नहीं दिया जाएगा। उपायुक्त ने दो टूक शब्दों में कहा कि किसी को माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
निरीक्षण के दौरान ये रहे मौजूद
दीनबंधु सर छोटूराम स्मारक के निरीक्षण के दौरान सांपला की एसडीएम श्वेता सुहाग व तहसीलदार गुलाब सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।