रोहतक: महारानी किशोरी जाट महाविद्यालय में अहम मुद्दो को लेकर बैठक का आयोजन किया गया

0
311
rohtak
rohtak

संजीव कुमार, रोहतक:
प्रभावी ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग के क्रियान्वयन, गुणवत्तापरक शिक्षण व्यवस्था को लागू करने, विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के समग्र विकास का रास्ता प्रशस्त करने, तथा विविध कार्यक्रमों/कार्यशालाओं के आयोजन के जरिए शैक्षणिक उन्नति का रोड मैप तय करने का निर्णय आज महारानी किशोरी जाट महाविद्यालय के इंटर्नल क्वालिट एस्युरेंस सैल (आईक्यूएसी) की बैठक में लिया गया। आज की बैठक में कालेज के प्राध्यापिकाओं की शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए ई-शिक्षण पद्धति, ई-कंटेंट डेवलपमेंट, रिसर्च पब्लिकेशन, आदि पर कार्यशालाओं का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में छात्राओं के व्यक्तित्व विकास, कॅरियर काउंसलिंग, मनोवैज्ञानिक परामर्श, आदि बारे भी कार्यशालाओं/अनुकूल कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय लिया गया।
इस बैठक में भारत की आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर विभिन्न प्रेरणादायी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, प्रेरणादायी महिला व्यक्तित्वों के जीवन तथा कार्यों पर विशेष व्याख्यान आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कालेज की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के लिए छात्राओं, प्राध्यापिकाओं, एलुमनाई, एम्पलायर्स से फीडबैक लेने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। भविष्य में छात्राओं को उद्यमिता (एन्त्रोप्रोनियरशिप) तथा स्टार्टअप प्रकोष्ठ की स्थापना की भी योजना बनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए एन्त्रोप्रोनियरस को आमंत्रित करने का निर्णय भी लिया गया। इस बैठक में एमकेजेके महाविद्यालय की प्राचार्या डा. रश्मि लोहचब तथा आईक्यूएसी समन्वयिका डा. सुशीला धनखड़ ने मुख्य रूप से संयोजन एवं संचालन किया। बतौर बाह्य विशेषज्ञ- सेवानिवृत ब्रिगेडियर एमएस हुड्डा, सेवानिवृत प्राचार्या डा. संतोष मुदगिल, बीपीएस महिला विवि से प्रो. संकेत विज, मदवि रोहतक से जनसंपर्क निदेशक सुनित मुखर्जी ने शैक्षणिक उत्थान तथा गुणवत्ता अभिवृद्धि संबंधित सुझाव दिए। बैठक में प्राध्यापिका डा. सविता मलिक, आशा खर्ब, डा. सीमा, डा. धनपती सिवाच, सुमन जाटयान, उर्मिल, सोफिया शामिल हुए। स्टूडेंट मेंबर- अन्नू राणा तथा कीर्ति भी बैठक में शामिल हुए।