रोहतक : 718 वां चित्तौड़ दिवस मनाया

0
414

संजीव कुमार, रोहतक :
26 अगस्त वीरवार को रोहतक के निकटवर्ती गांव कल्हावड में होटल महाराजा के प्रागण में बहादुर ग्रेनेडियर्स रेजिमेन्ट की 9 ग्रेनेडियर्स (मेवाड) के दिल्ली और हरियाणा के पूर्व सैनिकों ने बटालियन का गौरवशाली 718 वां चित्तौड़ दिवस जोश और धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह में बटालियन की शान ” प्रथम अर्जुन पुरस्कार ” प्राप्त कर्ता 86 वर्षीय पहलवान सूबेदार .उदय चन्द ने समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की तथा रोहतक के जाने माने गाइनाक्लोजिस्ट डा. रमेश नान्दल तथा समाज सेवी कैप्टन जगवीर मलिक अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में पहुंचे। कैप्टन अमीर सिंह कैप्टन राजेन्द्र सिंह तथा हवलदार नरेश नान्दत ने समारोह में पहुंचे सभी अतिथियों एवं साथी पूर्व सैनिकों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इतिहास बताता है कि 717 वर्ष पूर्व 1303 ई. को 26अगस्त के दिन  मेवाड की प्रथम लड़ाई में अलाऊद्दीन से हार के बाद रानी पदमनी ने अपनी  दस हजार सहेलियों के साथ वतन की आन बान व शान के लिए जौहर रच कर सर्वोच्च बलिदान दिया था । उस ऐतिहासिक बलिदान दिवस की याद में 9 ग्रेनेडियर्स (मेवाड ) हर वर्ष 26अगस्त को चित्तौड़ दिवस पूरी श्रद्धा और जोश के साथ मनाती है। । कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष बटालियन के पूर्व सैनिक जगह जगह कम संख्या में सामाजिक दूरी के साथ इक्कठे हो कर चित्तौड दिवस मना रहे हैं।
इस गौरवशाली दिवस पर विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओ कुमारी साक्षी कुमारी भूमिका और पैरी ने हरियाणानी परिधान में देश भक्ति और हरियाणवीं गीतों पर मन मोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बुर्जग पूर्व सैनिकों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर कुश्ती में विश्व में भारत ‘ सेना तथा ग्रेनेडियर्स का नाम रोशन करने वाले प्रथम अर्जुन पुरस्कार विजेता पहलवान सूबेदार उदय चन्द जांडली वाले को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही यूनिट की मुक्कबाजी टीम के कैप्टन नायक विक्रम राणा के साथ पूरी टीम को पूर्व सेनिकों की तरफ से मूमेन्टो भेंट कर सम्मानित किया गया ’ इस पूरे समारोह के सूत्रधार हवलदार नरेश नान्दल एवं संचालक कैप्टन जगवीर मलिक का समारोह के अन्त में सुन्दर व्यवस्था व कार्यक्रम के लिए सभी पूर्व सैनिकों ने साधुवाद किया। इस ऐतिहासिक समारोह मे कैप्टन अमीर सिंह ले. रामकिशोर कैप्टन राजेन्द्र सूबेदार जयवीर सिंहं नायक धर्मवीर  रणधीर सिह, ओम सिंह दिनेश सुबेदार सुबे सिंह अजमेर मलिक हवलदार रणधीर वजीर सिंह सिपाही सुरेन्द्र हुड्डा मौजूद रहे।