संजीव कुमार,रोहतक:
आज हरि ओम सेवा दल सैक्टर 4 बाबू मिठ्ठन लाल गुप्ता सहाय आश्रम में निःशुल्क स्वास्थय जाँच कैम्प लगाया गया जिसमें डॉ सुरेश कादयान द्वारा 38 मरीजों की जॉच की व संस्था की तरफ से दवाईयां दी गई। कुमारी ज्योति फिजियोथैरेपी द्वारा 6 मरीजों की फिजियोथैरेपी की गई। लैब टैक्नीशियन अशोक कुमार द्वारा 30 मरीजों की शुगर, एच.बी. जांच की गई। इस कैम्प में संस्था की तरफ से प्रधान डॉ अनिल शर्मा, संस्थापक संजय खुराना महासचिव, अश्वनी पाहवा, नन्द लाल भुटानी, मीडिया प्रभारी राजू बतरा व सदस्य आशु गांधी, पूनम मिगलानी, रामजीदास, राजकुमार कुरडा, सुरेन्द्र वधवा, जगत सिंह गिल, श्री आर.एन. छाबड़ा उपस्थित रहे। यह जानकारी विजय खुराना ने दी।