संजीव कुमार, रोहतक :
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के इंस्टीट्यूट आॅफ मैनजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (इमसॉर) में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 4 विद्यार्थियों का चयन एचआर एग्जीक्यूटिव के पद पर हुआ है। इमसॉर के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी डा. संजय नांदल ने बताया कि आज आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में प्रतिष्ठित माइक्रो टूमोस लिमिटेड ने विजिट की। माइक्रो टूमोस लि. की एचआर टीम सदस्य आनंद, दिनेश व मनोज ने एमबीए पाठ्यकम के विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार लिया। इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में एमबीए के लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर चार विद्यार्थियों- रवि बल्हारा, साक्षात त्रिखा, भावना व जीतू का चयन एचआर एग्जीक्यूटिव के पद पर हुआ है। इमसॉर निदेशक प्रो. राजकुमार ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।