रोहतक : 4 हत्याओं की गुत्थी सुलझी : बेटा ही निकला मां-बाप, बहन और नानी का कातिल

0
432

संजीव कुमार, रोहतक :
पहलवान प्रदीप, पत्नी बबली, बेटी तमन्ना और आरोपी बेटी अभिषेक।
हरियाणा के रोहतक जिले में झज्जर चुंगी स्थित विजय नगर की बाग वाली गली में हुई 4 हत्याओं की गुत्थी सुलझ गई है। बेटे ने ही अपने मां-बाप, बहन और नानी की हत्या की। आरोपी अभिषेक उर्फ मोनू (20) इस समय पुलिस गिरफ्त में है और पुलिस पूछताछ में उसने हत्याकांड का राज उगला।
बुधवार सुबह साढ़े 9 बजे रढ राहुल शर्मा प्रेस कांफ्रेस करके मामले का खुलासा करेंगे। वारदात को अंजाम देने की वजह थी प्रापर्टी विवाद और आपसी कहासुनी। पुलिस ने चार दिनों तक संदिग्धों से पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी को सोमवार को पूछताछ के लिए उठाया और फिर सच सामने आया।