रोहतक : 29वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता (बायज) का समापन

0
526
honored with a memento
honored with a memento

संजीव कुमार, रोहतक :
29वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर-17, अंडर-19 (बॉयज) और मैन्स श्रेणी के मुकाबलों का आज समापन हो गया, जिसके मुख्यातिथि बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया के महासचिव अजय सिंघानिया रहे। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार ने बताया कि नवयुग बैडमिंटन एकेडमी में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज अंडर-19 (बायज) सिंगल्स, अंडर-19 (बायज) डबल्स, मैन्स सिंगल्स और मैन्स डबल्स के फाइनल मुकाबलों में खिलाडियों ने अपना जोश दिखाया।
अंतिम दिन के परिणाम इस प्रकार रहे :
अंडर-19 (बायज) सिंगल्स में रमन ने पंकज मलिक को हराकर जीत दर्ज की। वहीं अंडर-19 (बायज) डबल्स में अमन व अंशुल की जोड़ी ने आर्यन व पंकज को हराकर विजय हासिल की। मैन्स सिंगल्स के विजेता गौतम वालिया रहे जिन्होंने पंकज मालिक को हराया। मैन्स डबल्स के फाइनल में अंशुल व अमन की जोड़ी आर्यन व पंकज को पछाड़ कर विजेता बनी। सभी विजेता और रनरअप खिलाडियों को मुख्य अतिथि बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया के महासचिव अजय सिंघानिया ने प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में सिंघानिया ने खिलाडियों से जीत हार की परवाह किए बिना जी जान लगाकर खेलने का आह्वान किया।

उन्होंने नियमित अभ्यास करने पर जोर देते हुए कहा कि अभ्यास ही सफलता की कुंजी है। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी खिलाडियों और नवयुग बैडमिंटन एकेडमी के संचालक का आभार व्यक्त किया। 29वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन सत्र में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राजेंदर मालिक, सचिव उमेद शर्मा, टूनार्मेंट को-आर्डिनेटर रितेश दलाल, हरिओम चंदेल, गिरीश सैनी, हेमंत आनंद, जिला बैडमिंटन कोच प्रवेश के अलावा नवयुग बैडमिंटन एकेडमी के संचालक सुरेश देसवाल सहित अभिभावक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।