आज समाज डिजिटल,रोहतक:
मॉडल चरखी दादरी जिला बनाओ संगठन एवं आढ़ती एसोसिएशन रोहतक के संयुक्त प्रयासों से नई अनाज मंडी में रेडक्रॉस सोसायटी रोहतक की टीम डॉ. शुभम, मन्जू, हिमांशी, राजेश दलाल, एल.टी. राजकुमार खरब, सुनीता ने 28 यूनिट रक्त एकत्रित की। शिविर की अध्यक्षता प्रधान मोहित साहू, उमेश मलिक एवं नान्हा मोखरा ने संयुक्त रूप से की। शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर अधिवक्ता अनिल साहू समाज सेवी ने शिरकत की एवं अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं और व्यक्ति के पास सबसे बड़ा धन रक्त का है जो किसी भी व्यक्ति के काम आ सकता है क्योंकि आज तक ना तो रक्त के उत्पादन का कोई विकल्प है और ना ही रक्त कहीं बनाया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को साल में दो बार रक्त जरूर दान करना चाहिए। यह कैम्प वायुसेना के पूर्व कोपाल स्वर्गीय रामेहर ढूल की याद में आयोजित किया गया एवं संगठन द्वारा यह 61वां रक्तदान शिविर था। शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनीता ढूल ने शिरकत की। इस अवसर पर राहुल ढूल, मेनपाल, उमेश, बादल, साहिल, विनित साहू, नकूल, रोनक, संजय, सुनील, अरविन्द, बजरंग, योगेश, नवरत्न, मनजीत और नीटू मौजूद थे।