रोहतक : श्याम सुन्दर पार्क में 180 पौधे लगाए

0
464
Shyam Sundar Park located in Sector-2
Shyam Sundar Park located in Sector-2

संजीव कुमार, रोहतक :

हर वर्ष की भांति इस बार भी लगातार पांचवे वर्ष एलपीएस बोसार्ड व यूनिवर्सल परेसिशन स्करूज द्वारा आयोजित, रोटरी क्लब आफ रोहतक, नगर निगम रोहतक, बी पी जैन स्किल डैवलमेंट सेंटर व हरियाणा फोरेस्ट डिपार्टमैंट रोहतक के तत्वावधान में पर्यावरण को बचाने के लिए चलाई जा रही मेघा मुहिम के तहत सैक्टर-2 में स्थित श्याम सुन्दर पार्क में 180 पौधे लगाए गए जिसमें 95 पौधे बडे 12 फुट के थे लगाकर पार्क के सारे प्रांगण को हरा-भरा कर दिया और मुहिम का शुभारंभ किया। मुहिम के तहत शहर व आस-पास की जगह पर 10000 पौधे लगाने का लक्ष्य है। पार्क को एक आक्सीजन हब में तबदील कर दिया। जिससे पार्क में आने वाले लोगों को स्वच्छ हवा व स्वच्छ आक्सीजन मिल सके और पर्यावरण की रक्षा की जा सके। इस अवसर पर मुख्यातिथि समाज सेवी उद्योगपति राजेश जैन, रोटरी क्लब आफ रोहतक के प्रधान रोटेरियन संजीव वधवा, सचिव रोटेरियन हनीष महेन्द्रु, एस्सिटैंट गर्वनर राजेश कपूर व उपस्थित सभी सदस्यों ने 180 पौधे लगाकर पौधारोपण मुहिम का शुभारंभ किया। जिसमें पीपल, बड़, नीम, पारस, जामुन, शीरस, अर्जुन, गुलमोहर, फाइकस एवं कई तरह के पौधे रोपित किए।

समाज सेवी उद्योगपति राजेश जैन ने कहा अगर हमें अपने जीवन को बचाना है तो हमें पौधे जरूर लगाने पड़ेंगे। अभी कोरोना महामारी में आक्सीजन की कमी के कारण काफी लोगों ने अपनी जान गवाई है। इससे हमें हर व्यक्ति को संकल्प लेना चाहिए और यह सोचना चाहिए की आक्सीजन की हमारे जीवन में कितनी जरूरत है जोकि केवल पेड़ो से ही मिलती है। पेड़ लगेंगे तो पानी की कमी भी दूर होगी और आज के दिन हमें पानी को भी बचाना चाहिए। पानी का लेवल दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है।रोटरी क्लब के प्रधान संजीव वधवा ने कहां मानव के जीवन को सुखी, सम्रद्ध व संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का अपना विशेष महत्व है। मानव सभ्यता का उदय तथा इसका आरंभिक आश्रय भी प्रकृति अर्थात वन वृक्ष ही रहे हैं। मानव को प्रारम्भ से प्रकृति द्वारा जो कुछ प्राप्त होता रहा है। उसे निरन्तर प्राप्त करते रहने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। इस अवसर पर सुरेन्द्र, विजय तनेजा, राजीव जैन, सन्नी निझावन, पवन मिश्रा, अमित नागपाल, शीतल, रोटरी क्लब एवं पार्क की समिति के सदस्य और शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।