संजीव कुमार, रोहतक :
वैध केसर दास सेवा समिति की और से 11वां टीकाकरण शिविर शास्त्री नगर इंदर सिंह सिहाग के आॅफिस में लगाया गया व हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन वैध केसर दास लैब में किया गया जिसमे तकरीबन 310 लोगो ने कॉविशिल्ड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगवाईं। इस अवसर पर सिविल हॉस्पिटल की टीम में मैडम रोशनी द्वारा वैक्सीन लगाई गई। समिति के संचालक राजेश सिंधवानी व विनोद जुनेजा ने बताया कि लैब में हर रविवार की तरह इस बार भी सभी प्रकार के टेस्ट किए गए, 83 लोगो का टेस्ट एवं मुफ्त दवाई भी दी गई। शास्त्री नगर में अब तक समिति द्वारा दूसरा टीकाकरण शिविर लगाया गया जिसमे सभी लोगों का उत्साह देखने लायक था। इस अवसर पर विनोद कुमार, जितेंद्र, दलबीर, संजीव सचदेवा, जय सिंधवानी, बिजेंद्र, रमेश राणा, दीपक, जितेंद्र, राजेश इंदौरा, अमन आदि मौजूद रहे।